
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कोर समिति के गठन के साथ पार्टी में आंतरिक मतभेद की ‘‘अफवाहों’’ को आज सिरे से खारिज कर दिया।
पूर्वांचल पृष्ठभूमि वाले दिल्ली के पहले भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि गत वर्ष दिसंबर में पार्टी प्रमुख के पद पर नियुक्त होने से लेकर अब तक वे लोग ‘‘मतभेद’’ की ‘‘अफवाहें’’ फैला रहे हैं जो दिल्ली भाजपा को कमजोर करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग दिल्ली में मजबूत भाजपा नहीं देखना चाहते। वे नहीं चाहते कि पार्टी अपने कार्यालय से बाहर आये और झुग्गियों और गांवों में रहने वाले लोगों से मिले। ऐसे लोग निराशा में पार्टी में मतभेद की अफवाहें फैला रहे हैं।’’
( Source – PTI )