
गोवा में अब मानसून कमजोर पड़ रहा है जिसके परिणामस्वरूप पिछले सप्ताह से यहां बारिश नहीं हुई है।
भारतीय मानसून मौसम विभाग :आईएमडी: के मुताबिक जून के पहले सप्ताह से शुरू हुए पहले दो माह में यहां 95 इंच बारिश हो चुकी है। साथ ही राज्य के तटीय इलाकों में कुछ दिन लगातार बारिश भी हुई।
आईएमडी गोवा के निदेशक वीके मिनी ने कहा, ‘‘ गोवा में मानसून के कमजोर होने से यहां अब बारिश नहीं हो रही है। यह स्थिति कुछ समय तक बनी रहेगी। ’’ उन्होंने बताया कि राज्य में दक्षिण पश्चिम मानसून देरी से पहुंचा था लेकिन बाद में उसने गति पकड़ ली ।
मिनी ने कहा कि इस मौसम में अभी तक 95 इंच बारिश हो चुकी है जो अभी भी सामान्य बारिश से 8.2 प्रतिशत अधिक है।
आईएमडी द्वारा इस माह कल तक आठ इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )