फार्म में चल रही केकेआर का सामना गुजरात लायंस से
फार्म में चल रही केकेआर का सामना गुजरात लायंस से

जीत की हैट्रिक के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स कल शीर्ष और सबसे नीचे की टीम के बीच आईपीएल के मैच में गुजरात लायंस से खेलेगी तो उसका इरादा जीत की लय बरकरार रखने का होगा ।

पांच मैचों में चार जीत के बाद केकेआर के हौसले बुलंद है जबकि पिछले सत्र में लीग चरण के बाद शीर्ष पर रही गुजरात अंकतालिका में सबसे नीचे है । उसे पांच मैचों में महज एक में जीत मिली है ।

केकेआर की जीत का कोई एक नायक नहीं रहा है बल्कि उसे एक ईकाई के रूप में अच्छे प्रदर्शन से जीत मिली है । सुरेश रैना की अगुवाई वाली गुजरात लायंस गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में नाकाम रही खासकर स्पिनरों ने काफी निराश किया ।

घायल क्रिस लिन की गैर मौजूदगी में केकेआर की शुरूआत बेहद खराब रही । दिल्ली के खिलाफ केकेआर की शुरूआत बहुत खराब थी और तीन ओवर के भीतर 21 रन पर उसके तीन विकेट गिर गए थे ।

ऐसे में कोई और टीम होती तो दबाव के आगे घुटने टेक देती लेकिन केकेआर के लिये मनीष पांडे : 47 गेंद में नाबाद 69 रन : और युसूफ पठान : 36 गेंद में 59 रन : ने चौथे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी की ।

पांडे शानदार फार्म में है और सत्र की शुरूआत में नाबाद अर्धशतक जमाया जबकि पिछले मैच में छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई ।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *