मुंबई में तेज बारिश की संभावना
मुंबई में तेज बारिश की संभावना

महानगर में कल रात और आज सुबह तेज बारिश हुई और कहीं कहीं गरज के साथ छींटे पडे़ तथा बिजली भी चमकी। उपनगरीय रेल सेवाओं में विलंब हो गया और जलजमाव की वजह से कई इलाकों में सड़कों पर वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 24 से 48 घंटे तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

कुछ दिनों तक बारिश न होने के बाद शहर में पिछले दो दिनों से खूब बारिश हुई। लेकिन इसके कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

बृहन मुंबई नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी अप्रिय घटना की अब तक कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित मौसम विभाग ने कल सुबह साढ़े आठ बजे से आज सुबह साढ़े पांच बजे तक 32 मिमी बारिश दर्ज की। उपनगरीय सांताक्रूज वेधशाला में इस दौरान 51.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि उपनगरों में भारी बारिश के बावजूद पूर्वी तथा पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात सामान्य रहा।

अधिकारी ने बताया कि मध्य रेलवे , पश्चिम रेलवे और हार्बर कॉरिडोर पर उपनगरीय रेल सेवाएं आज पांच से 10 मिनट की देरी से चल रही हैं।

उन्होंने बताया कि बृहन मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बस सेवाएं सामान्य रूप से चल रही है।

अधिकारी ने बताया कि भांडुप, बांद्रा, अंधेरी और दादर जैसे कुछ निचले इलाकों में पानी भरने से आज सुबह वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश जारी रहने का अनुमान है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *