हजयात्रियों के लिए तैनात किए गए 25,000 स्वास्थ्यकर्मी और 300 एंबुलेंस
हजयात्रियों के लिए तैनात किए गए 25,000 स्वास्थ्यकर्मी और 300 एंबुलेंस

सऊदी अरब में इस बार हज के लिए पहुंचे 20 लाख से अधिक हजयात्रियों की सहूलियत के लिए न सिर्फ सुरक्षा बल्कि स्वास्थ्य सेवा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस बार 25,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी, 300 एंबुलेंस और आठ एयर एंबुलेंस तैनात की गयी हैं ताकि हजयात्रियों को होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को तत्काल हल किया जा सके।

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बार हजयात्रियों के लिए समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

गौरतलब है कि इस बार हज के लिए दुनिया भर से 20 लाख से अधिक मुसलमान पहुंचे हैं जिनमें भारत से करीब 170,000 लोग हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘इस साल स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई प्रमुख स्थानों पर 15 स्वास्थ्य केंद्र खोले हैं। ये केंद्र 24 घंटे काम कर रहे हैं। हजयात्रियों की खिदमत के लिए 25,000 स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है और इनकी मदद के लिए 300 एंबुलेंस, 113 मोटरबाइक एंबुलेंस और आठ एयर एंबुलेंस तैनात की गई हैं।’’ मंत्रालय ने कहा कि इबोला और मर्स की रोकथाम के लिए भी ठोस योजनाएं बनाई गई थीं और इसको लेकर विशेष इकाइयों का गठन किया गया।

बयान के अनुसार हजयात्रियों की सेहत की जांच को लेकर अत्याधुनिक तकनीकों का सहारा लिया गया है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *