
गुजरात के उर्जा मंत्री चिमनभाई सपारिया ने आज कहा कि 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली, अक्षय उर्जा तथा खान मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन यहां होगा।
यह सम्मेलन सात अक्तूबर से शुरू होगा।
सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से केंद्रीय बिजली मंत्रालय, गुजरात सरकार, गुजरात उर्जा विकास निगम लि. तथा फेडरेशन आफ गुजरात इंडस्ट्रीज कर रहा है।
सपारिया ने पीटीआई भाषा ये कहा, ‘‘केंद्रीय बिजली राज्यमंत्री पीयूष गोयल सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसका मकसद विभिन्न योजनाओं : कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा तथा बिजली, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर विचार करना है।’’ उन्होंने कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री तथा सचिव उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना :उदय:, सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने, ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम, पारेषण गलियारा समेत अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
( Source – पीटीआई-भाषा )