दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के अपने 1,041 स्कूलों में इस साल की पहली मेगा अभिभावक-शिक्षक (पीटीएम) बैठक का आज आयोजन किया।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह स्पष्ट है कि मेगा पीटीएम के जरिए दिल्ली सरकार का लक्ष्य अभिभावक शिक्षक संवाद को संस्थागत करना था जिसे हासिल कर लिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें खुशी है कि जो कवायद बड़े निजी स्कूलों तक सीमित थी अब सरकारी स्कूलों की संस्कृति का अभिन्न अंग बन गई है।’’ सिसोदिया ही दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं। उन्होंने अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों से बातचीत करने के लिए हरि नगर और शक्ति नगर में कई सरकारी स्कूलों का दौरा किया।
शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के अभिभावकों को स्कूलों ने परीक्षा योजना में सीबीएसई द्वारा किए गए बदलावों के बारे में बताया जैसे पास होने के लिए 33 अंक ( 80 में से 27 अंक) लाना और अंतिम इम्तिहान में पूरे पाठ्यक्रम को शामिल करना।
( Source – PTI )