पुलिस ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के सरकारी आवास के बाहर फुटपाथ से निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद को हटा दिया। विधायक जम्मू कश्मीर में वेस्ट पाकिस्तानी शरणार्थियों को पहचान पत्र जारी करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ 48 घंटे के धरना पर बैठे थे।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की टीम ने आज सुबह खुली आकाश के नीचे रात बिताने वाले राशिद को वहां से हटा दिया।
अधिकारियों ने बताया कि राशिद और उनके समर्थक कल गुपकर रोड पर महबूबा के फेयरव्यू आवास के बाहर पटरी पर बैठ गये थे।
विधायक ने कल सरकार को ‘राज्य के लोगों के अधिकार पर बुलडोजर’ चलाने के खिलाफ चेतावनी दी थी।
( Source – PTI )