
नोटबंदी के बाद नकदी की समस्या से जूझ रहे छोटे दुकानदारों के लिए पे-वर्ल्ड ने ‘मोबाइल पाइंड ऑफ सेल :पीओएस:’ सेवा शुरू की है। इस सेवा से उप-नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे दुकानदार क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान स्वीकार कर सकेंगे।
‘मोबाइल पीओएस’ एक ऐसी मशीन होती है जो ज्यादा स्थान नहीं लेती और इसके लिए किसी विशेष बुनियादी सुविधा को बनाने की जरूरत भी नहीं। इसके लिए दुकानदार अपने स्मार्टफोन पर पे-वर्ल्ड एप का प्रयोग करते हुए डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान प्राप्त कर सकता है। इसके लिए उसे कार्ड पढ़ने वाली मशीन को ब्लूटूथ की मदद से अपने फोन से जोड़ना होता है।
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण डभाल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले कई वषरें से दुकानदारों के रूझान में बदलाव देख रहे हैं। इसलिए प-वर्ल्ड की मोबाइल पीओएस सेवा से छोटे शहरों के छोटे और मध्यम श्रेणी के दुकानदारों को फायदा होगा।
( Source – PTI )