
प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी अगले सप्ताह राजस्व विभाग के साथ समीक्षा बैठक करंेगे। इस बैठक में नोटबंदी के बाद कालेधन के खिलाफ अभियान और उसके बाद जुटाए गए कर के अलावा वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: को लागू करने के लिए उठाए गए कदमांे की समीक्षा होगी।
आधिकारिक सूत्रांे ने कहा कि दो मई की यह बैठक वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए बुलाई गई है। इसमें विशेषरूप से कराधान मामलों और कालेधन के खिलाफ पहल पर चर्चा होगी।
सूत्रांे ने कहा कि बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि 500 और 1,000 का नोट बंद किए जाने के बाद कर माफी योजना के तहत कितना खुलासा किया गया है।
राजस्व विभाग बैठक के दौरान न सिर्फ कालेधन के खुलासे और कर संग्रहण बल्कि देशभर में छापेमारी के दौरान जब्त बेहिसाबी संपदा के बारे में भी रिपोर्ट कार्ड पेश करेगा।
सूत्रांे ने कहा कि बैठक में जीएसटी पर भी चर्चा होगी। जीएसटी को एक जुलाई से लागू किए जाने की उम्मीद है।
( Source – PTI )