
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र में आज कथित रूप से जमीन की रंजिश को लेकर पुलिस के एक सिपाही ने घर में घुसकर अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी तथा चचेरे भाई को गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी श्रवण सिंह राजकीय रेलव पुलिस में सिपाही के पद पर फैजाबाद जिले में तैनात है। वह कल रात ड्यूटी कर आज तड़के घर लौटा और सुबह करीब सात बजे अपने चाचा राज नारायण सिंह :65: के घर में घुसकर अपनी लाइसेन्सी पिस्तौल से सिंह और उनके बेटे अरविन्द सिंह :45: को गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां राज नारायण सिंह को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा उनके पुत्र की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक जमीन की रंजिश को लेकर अंजाम दी गयी इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी सिपाही की तलाश में जुट गयी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )