असरौली गांव में एक व्यक्ति ने आपसी झगडे के बाद अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को अपने घर में एक बक्से में छुपा दिया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ज्योति के पिता ने राजु के साथ दो अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । आरोपी मंगलवार को वारदात के बाद से ही फरार हंै।
महिला के परिवार वालों ने दावा किया कि उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। महिला का शव एक बक्से में बंद मिला ।
पुलिस ने बताया कि पति के साथ साथ उसके चाचा राम अवतार और चाची नाथु देवी की तलाश की जा रही है ।
( Source – पीटीआई-भाषा )