उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के थाना कूरेभार क्षेत्र में कल एक हत्याकांड के मुख्य गवाह की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने आज यहां बताया कि मझवारा गांव में कल रात कानूनगो रामकुमार यादव हत्याकांड के मुख्य गवाह 30 वर्षीय अजीत यादव की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मृत युवक कानूनगो रामकुमार का भतीजा था।
पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
हत्याकांड में जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता कमला देवी, संतोष यादव, राजेन्द्र मिश्र व डब्लू मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।. .
( Source – PTI )