भारतीय स्टेट बैंक :एसबीआई: के पांच सहयोगी बैंकांे का अपने पृतक बैंक में विलय एक अप्रैल से होगा। यह देश के बैंकिंग इतिहास में सबसे बड़ी एकीकरण की प्रक्रिया है।
एसबीआई ने शेयर बाजारांे को भेजी सूचना में कहा कि स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर :एसबीबीजे:, स्टेट बैंक आफ मैसूर :एसबीएम:, स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर :एसबीटी:, स्टेट बैंक आफ पटियाला :एसबीपी: तथा स्टेट बैंक आफ हैदराबाद :एसबीएच: की संपत्तियां एक अप्रैल, 2017 से एसबीआई को स्थानांतरित हो जाएंगी।
इन पांच सहयोगी बैंकांे के विलय के साथ एसबीआई संभवत: संपत्ति के आधार पर दुनिया के बड़े बैंकांे में शामिल हो जाएगा। उसकी परिसंपत्तियां बढ़कर 37 लाख करोड़ रपये या 555 अरब डालर पर पहुंच जाएंगी। बैंक की शाखाओं की संख्या 22,500 और एटीएम की 58,000 हो जाएगी। बैंक के ग्राहकांे की संख्या 50 करोड़ पर पहुंच जाएगी।
इन बैंकांे के अधिकारी और कर्मचारी :निदेशक मंडल के सदस्यांे तथा सहायक बैंकांे के कार्यकारी न्यासी को छोड़कर: एसबीआई के कर्मचारी हो जाएंगे।
( Source – PTI )