
तीन तलाक के मुद्दे आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य मुस्लिम संगठनों पर निशाना साधते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि उनका रख ‘‘शर्मनाक’’ तथा मुस्लिम महिलाओं और संविधान के खिलाफ है।
विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय द्वारा सुने जा रहे इस मामले का राजनीतिकरण किया है।
उन्होंने इस रख का समर्थन करने वाले ‘‘धर्मनिरपेक्ष’’ दलों की निंदा की।
( Source – पीटीआई-भाषा )