
नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग के इस्तीफे के बाद सयुंक्त समन्वय समिति :जेसीसी: और नगालैंड जनजाति कार्रवाई समिति का अनिश्चितकालीन बंद आज समाप्त हो गया।
बंद का आयोजन शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में 33 प्रतिशत आरक्षण समाप्त करने, गोलीबारी की घटना में शामिल पुलिसकर्मियों का निलंबन और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को ले कर 31 जनवरी को किया गया था।
जेसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद आयोजकों की कार्रवाई पर राज्यपाल पी बी आचार्य की सराहना मिलने पर बंद समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी अब नगा समुदाय के लोगों की इच्छाओं को पूरा करने का कार्य करेगी।
गौरतलब है कि जेलियांग ने 19 फरवरी को इस्तीफा देने से पहले यूएलबी की पूरी चुनाव प्रक्रिया को खारिज कर दिया था और गोलीबारी की घटना में शामिल पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया था।
( Source – PTI )