नागालैंड में मनाया गया वृद्धजन दिवस
नागालैंड में मनाया गया वृद्धजन दिवस

नागालैंड में आज बुजुर्गों के साथ भेदभाव न करने और समाज के कल्याण के किए गए उनके योगदान को स्वीकार करते हुए और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने का मौका देने का प्रण लेते हुए अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया ।

नागालैंड सरकार के सामाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस ‘वॉकथन’ का विषय ‘ टेक ए स्टैंड अगेंस्ट एजिजम वृद्धावस्था’ था।

‘वॉकथन’ में युवा और बुजुर्गों ने हाथ में तख्तियां पकड़े हिस्सा लिया।

सामाज कल्याण विभाग की सचिव डेलीरोज एम सखरे ने कहा, ‘‘ ‘एजिजम’ 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के साथ किए जाने वाला भेदभाव है। यह समस्यां समाज के समृद्ध वर्ग से लेकर गरीब तबके में विद्यमान है।

डेलीरोज ने कहा कि इसकी पहचान करके ही इसे कम या खत्म किया जा सकता है। हमारे आगे सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम बुजुगोर्ं के समक्ष पेश होने वाली विभिन्न समस्यों को गहराई से जाने और उन्हें समझे, जो शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से कमजोर हैं।

उन्होंने कहा कि बुजुर्ग लोग हमारे समाज का बेहद जरूरी हिस्सा हैं।

इस समारोह के दौरान विभाग ने दो बुजुर्गों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *