
जुमे की नमाज के बाद हिंसा की आशंका को देखते हुए शहर के सात थाना क्षेत्रों में आज कफ्र्यू लगा दिया गया।
पिछले छह दिनों में निजी गाड़ियों की आवाजाही काफी बढ़ने के बाद आज समूचे श्रीनगर में सड़कें वीरान नजर आ रही हैं।
पुलिस के एक अफसर ने बताया, ‘‘ श्रीनगर शहर के सात थाना क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के तहत कफ्र्यू लगाया गया है।’’ नौहट्टा, खानयार, रैनावारी, सफाकदल महाराज गंज, मैसूमा और बटमालू थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि घाटी के बाकी हिस्सों में लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा, कानून एवं व्यवस्था को कायम रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
सुरक्षा बलों ने आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में हिजबुल के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया जिसके बाद से कश्मीर में जनजीवन प्रभावित है।
सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघषरें में 83 लोगों की मौत हो गई है जबकि हजारों लोग जख्मी हुए हैं।
अलगाववादियों ने आज यहां संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय दफ्तर तक मार्च करने का आह्वान किया है।
हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में अलगाववादियों के कुछ शीर्ष नेताओं और युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम :पीएसए: के तहत मामला दर्ज किया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )