
पुरूष और महिला वर्ग में गत इंडिया ओपन चैम्पियन क्रमश: एसएसपी चौरसिया और अदिति अशोक के नाम की सिफारिश भारतीय गोल्फ यूनियन :आईजीयू: ने अजरुन पुरस्कार के लिए की है।
आईजीयू ने जाने माने कोच विजय दिवेचा के नाम की सिफारिश द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए की है और ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार के लिए मुकेश कुमार का नाम भेजा है।
सौ से अधिक घरेलू खिताब जीतने वाले मुकेश ने दिसंबर में 51 साल की उम्र में एशियाई खिताब जीते थे।
चौरसिया और अदिति दोनों ने पिछले साल रियो ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
चौरसिया ने आस्ट्रेलिया में विश्व कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और मलेशिया में यूरेशिया कप में टीम एशिया की ओर से खेले।
दिवेचा भारत के शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी के कोच हैं और उन्होंने कई अन्य शीर्ष भारतीय गोल्फरों को भी कोचिंग दी है जिसमें एस चिकारंगप्पा और उदयन माने भी शामिल हैं।
किसी गोल्फर को पिछला अजरुन पुरस्कार 2014 में मिला था और तब इस पुरस्कार के एिल लाहिड़ी को चुना गया था।
( Source – PTI )