
कश्मीर घाटी में आतंकियों से सहानुभूति रखने वालों ने कुछ टूर्नामेंटों में हिस्सा ले रही टीमों के नाम आतंकियों पर रखे हैं जिसके संदर्भ में सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि ‘बड़ी समस्या’ से बचने के लिए इस प्रचलन से शुरूआत में ही निपटना होगा।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में हाल में खेल गए क्रिकेट टूर्नामेंट में कुछ टीमों के नाम आतंकियों पर आबिद खान कलंदर्स, खालिद आर्यन्स और बुरहान लायंस रखे गए थे।
पिछले एक साल में बुरहान हिजबुल का सबसे खूंखार कमांडर बनकर उभरा है जबकि खालिद उसका भाई था जो सुरक्षाबलों के आपरेशन में मारा गया था।
बुरहान पिछले साल अपनी और साथियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर सुखिर्यों में आया था। इस तस्वीर में दिखे रहे 11 में से कई आतंकियों को मार गिराया गया लेकिन बुरहान अब भी सुरक्षाबलों के हत्थे नहीं चढ़ा।
कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में पिछले 20 वर्ष में कई ऐसे खेल टूर्नामेंट हुए हैं जिनका नाम मारे गए आतंकियों और अलगाववादी नेताओं के नाम पर रखा गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )