
मुंबई में तैनात एक नौसेना के कमांडर से चार लोगों ने फ्लैट देने के नाम पर करीब 23 लाख रूपए ठग लिए । इस संबंध में जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें से दो पहले ही ठगी के एक मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ यादव ने बताया कि नौसेना में कार्यरत कमांडर राजकुमार नागर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि गेट्रर नोएडा वेस्ट में स्थित मेस्कॉट मनोरथ नामक प्रोजेक्ट का मालिक बताकर सुरेंद्र कुमार डोगरा, कुनाल डोगरा, गुनगुन डोगरा व राहुल सिंघानिया ने उन्हें एक फ्लैट आवंटित किया।
उनके अनुसार जब वह दिल्ली में सेना भवन में तैनात थे तब इन लोगों ने उनके साथ संपर्क किया तथा फ्लैट बुक किया। उनका आरोप है कि इन लोगों ने पेमेंट के रूप में 23 लाख रूपए उनसे ले लिये। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मेस्कॉट मनोरथ बिल्डर के यहां जाकर पता किया तो पता चला कि उनका फ्लैट वहां पर बुक नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेंद्र डोगरा व कुनाल डोगरा एक ठगी के मामले में पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। फिलहाल ये लोग जेल में बंद है।
( Source – PTI )