
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के दो विरोधी गुटों के समर्थकों के बीच देवनार की एक रैली में झड़प हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच अभी भी फरार चल रहे हैं।
कल एनसीपी नेता नवाब मलिक और संजय दीना पाटिल के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस घटना के शीघ्र बाद ही पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर कथित तौर पर हथियार भी दिखाए थे। एनसीपी के महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता नवाब मलिक घटना स्थल पर मौजूद थे, जबकि पाटिल कथित तौर पर बाद में आए थे।
झड़प उस समय शुरू हुई जब दोनों नेताओं के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए।
दोनों नेताओं के समर्थक देवनार पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए थे। मलिक ने पाटिल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने घटनास्थल पर गोली चलाई। इसके अलावा मलिक का यह भी आरोप है कि पाटिल के तलवार चलाने वाले समर्थकों ने उन पर हमला किया जिससे वह घायल हो गए।
हालांकि पाटिल ने मलिक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जब वह बैठक में हिस्सा लेने आ रहे थे तब मलिक ने ही उन पर तलवार से हमला किया था।
प्रारंभिक खबरों के मुताबिक घटना स्थल पर गोली चली थी लेकिन पुलिस उपायुक्त और प्रवक्ता अशोक दुधे ने इस घटना से इंकार किया है।
( Source – PTI )