उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: ने भारत-नेपाल के सीमावर्ती सोनौली क्षेत्र में 50 लाख रपये मूल्य की चरस बरामद करके एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी के उप सेनानायक मनीष कुमार ने आज यहां बताया कि नेपाल से भारत आ रहे नेपाली नागरिक जनक धात्री :20: को कल शाम नियमित जांच के दौरान पांच किलोग्राम चरस बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रपये बतायी गयी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )