
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू के आज बठिंडा में नागर विमानन टर्मिनल के शुभारंभ करते ही इस ऐतिहासिक शहर को नया हवाईअड्डा मिल गया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद हरसिमरत कौर बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी मौजूद थे।
यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री बादल ने कहा कि इस नए हवाईअड्डे की स्थापना और उड़ान सेवाओं के शुरू होने से मालवा क्षेत्र में औद्योगिक विकास में बहुत तेजी आएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे और अधिक नए रोजगारों का सृजन होगा और चौतरफा समृद्धि आएगी।’’ उन्होंने बताया कि मौजूदा हवाईअड्डों के अलावा आदमपुर में भी एक अतिरिक्त हवाईअड्डा निर्माण को मंजूरी मिली है।
बादल ने इस बात का भी खुलासा किया कि केंद्रीय सरकार ने दिल्ली-अमृतसर-बर्मिंघम विमान सेवा को भी मंजूरी प्रदान कर दी है और इससे ब्रिटेन के साथ राज्य के संपर्क में सुधार होगा।
इस स्वप्न को साकार करने के प्रयासों के लिए उन्होंने अशोक गजपति राजू और हरसिमरत कौर बादल का शुक्रिया अदा किया।
( Source – PTI )