प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट आफ त्रिपुरा :एनएलएफटी: के छह उग्रवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। ये उग्रवादी पड़ोसी बांग्लादेश में चटगांव हिल ट्रैक्ट में अपने मूल शिविर से भाग निकले थे।
पुलिस अधीक्षक :पुलिस नियंत्रण: उत्तम भौमिक ने कहा कि स्वयंभू लेफ्टिनेंट गंथाचरण रूपिनी की अगुवाई में इन उग्रवादियों ने उत्तरी त्रिपुरा जिले में एक सुदूर आदिवासी गांव भंडारिमा में डीएसपी रणबीर देब्बार्मा के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पण के दौरान उन्होंने दो वायरलेस सेट जमा किए। इन उग्रवादियों ने बताया कि उनके संगठन को वित्तीय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
भौमिक ने कहा कि इसके अलावा, बांग्लादेशी सुरक्षा बलों द्वारा उनके शिविरों पर बार बार छापामारी से उनके संगठन के लिए विदेशी जमीन पर काम करना मुश्किल हो रहा है। स्वतंत्र त्रिपुरा की स्थापना के लिए एनएलएफटी की स्थापना 1989 में की गई थी, लेकिन भारत और बांग्लादेश में सुरक्षा बलों की छापामारी के चलते यह संगठन पिछले कुछ वषरें में कमजोर हो गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )