
रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने आज लोकसभा में कहा कि कोई भी रक्षा आयुध निर्माणी (आर्डेनेंस फैक्ट्र्री ) बंद नहीं की जाएगी और कोई भी बेरोजगार नहीं होगा।
भामरे ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने साथ ही बताया कि रक्षा उत्पादन क्षेत्र में निजी रक्षा उद्योग के आधार को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 1990 से रक्षा उत्पादन क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोला गया लेकिन उनका कोई बहुत ज्यादा योगदान नहीं रहा था। निजी क्षेत्र का कहना था कि उन्हें समान मंच उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। लेकिन अब सरकार इस दिशा में व्यापक कदम उठा रही है और 25 ऐसी कंपनियों की पहचान की गयी है जो रक्षा क्षेत्र के विभिन्न प्लेटफार्मो पर शामिल होंगी।
हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि इस प्रकार की सूचना गोपनीय किस्म की होती है और उसे उपलब्ध कराना उचित नहीं होगा।
( Source – PTI )