असम राइफलस :एआर: ने अरूणाचल प्रदेश में चांगलांग जिले के फेनबिरो गांव में एक एनएससीएन :के: शिविर का भंड़ाफोड़ किया है।
बल ने एक विज्ञप्ति में आज बताया कि एआर जवानों ने 24 घंटे तक चलाए अभियान के बाद शनिवार को शिविर का भंडाफोड़ किया । किसी के हताहत होने या किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है लेकिन संगठन के ठिकाने से एक देसी हथियार, लड़ाकू वर्दी और भारी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद की गयी।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि शिविर के भंडाफोड़ के बाद पूरे जिले में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है।
उग्रवादियों की घुसपैठ के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद पिछले महीने जिले में गहन उग्रवाद विरोधी अभियान चलाया गया था।
( Source – पीटीआई-भाषा )