सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपनी अनुषंगी भारतीय रेल बिजली कंपनी की 250 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई चालू की है।
एनटीपीसी ने बंबई शेयर बाजार को आज दी सूचना में कहा कि हमने भारतीय रेल बिजली कंपनी लि. की 250 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई तीन अप्रैल को चालू की। भारतीय रेल बिजली कंपनी एनटीपीसी की अनुषंगी है।
साथ ही कंपनी ने रोजमल पवन उर्जा परियोजना के तहत दो मेगावाट क्षमता की पवन चक्की चालू की है। इस परियोजना की कुल क्षमता 50 मेगावाट है।
इसके साथ एनटीपीसी समूह की कुल क्षमता 50,750 मेगावाट हो गयी है। इसमें अकेले एनटीपीसी की उत्पादन क्षमता 43,534 मेगावाट हो गयी है।
( Source – PTI )