राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की कोटा इकाई ने आज कोटा में रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक इरफान कुरैशी को कथित रूप से दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इरफान कुरैशी ने बूंदी के राशन डीलर सत्य नारायण राठौड की दूकान पर तय मात्रा से अधिक गेह्रूं पाये जाने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।मामले को रफा दफा करने की एवज में दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।कुरैशी के आवास और उसके कार्यालय की तलाशी ली गयी है।
ब्यूरों ने इरफान कुरैशी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की। मामले की जांच की जा रही है।
( Source – PTI )