उरी के सेना मुख्यालय में 12 दिन पहले हुये आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल एक और जवान की आज मौत हो गई, जिसके साथ ही हमले में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर 19 पहुंच गयी।
हमले में घायल जवान नायक राज किशोर सिंह का यहां के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा था।
रक्षा सूत्रों ने घायल जवान के निधन की जानकारी दी।
सिंह बिहार में भोजपुर जिले की आरा तहसील के पिपराती गांव के रहने वाले थे।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के हथियारबंद आतंकियों ने 18 सितंबर को सेना के उरी शिविर में हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गये थे।
उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी समूहों के सात आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमला किया था।
( Source – पीटीआई-भाषा )