जिलाधिकारी आवास की दीवार ढही : मजदूर की मौत
जिलाधिकारी आवास की दीवार ढही : मजदूर की मौत

जौनपुर जिले में आज जिलाधिकारी आवास की दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दीवानी न्यायालय परिसर में मार्ग निर्माण में कुछ मजदूर जुटे थे। इस दौरान मजदूर राजेश, गुड़िया और अन्य मजदूर न्यायालय गेट से सटे जिलाधिकारी आवास की एक दीवार के पास ट्रैक्टर में बालू लाद रहे थे। इसी दौरान जिलाधिकारी आवास के अंदर से मिट्टी को समतल करने का काम हो रहा था। इस दौरान काम में लगी एक मशीन से दीवार को जोरदार धक्का लग गया, जिससे उसका कुछ हिस्सा टूटकर मजदूरों पर गिर गया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में श्रमिक राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गुड़िया गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी व्याप्त हो गयी। जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री अनिल कुमार सिंह ने हादसे का कारण बनी मशीन के चालक और प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और मृतक के परिजन को 10 लाख और घायल को पांच लाख रुपये मदद की मांग की है।

बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *