
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो आतंकवादी ढेर हो गये।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा के नैदखई इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया और इस दौरान सुरक्षा बलों एवं आतंकवदियों के बीच मुठभेड़ हो गयी।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये जबकि सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।
अधिकारी ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ की खबर आयी है।
अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सोपोर के तुज्जर गांव में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जैसे ही एक तलाशी अभियान शुरू किया आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि अभियान के बारे में विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
( Source – PTI )