-जननी सुरक्षा योजना व शुभलक्ष्मी योजना का भुगतान होगा सीधे लाभार्थी के बैंक खातें में
जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा व आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय में आगामी 31 जुलाई रात्रि 12 बजे बाद होने वाले प्रसवों पर जननी सुरक्षा योजना व शुभलक्ष्मी योजना अन्तर्गत लाभार्थियों को कियें जाने वाले भुगतान को सीधे लाभार्थी के बैंक खातें में हस्तांतरितत किया जायेगा साथ ही जीवित कन्या जन्म पर शुभलक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाला भुगतान भी ऑनलाईन लाभार्थी के बैंक खातें में किया जायेगा। अब भुगतान चैक से नही किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.एल मीणा ने इस संबंध में सभी संबंधित चिकित्सा संस्थान में कार्यरत लेखाकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर व सूचना सहायकों के जिला स्तरीय प्रशिक्षण में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व जांच के लिए पंजीकरण के समय ही गर्भवती महिला के बैंक खाता संख्या तथा बैंक शाखा का नाम शत प्रतिशत प्राप्त किया जावें। सूचनाओं को ममता कार्ड व पीसीटीएस में इन्द्राज किया जावें। भामाशाह एवं आधार पहचान संख्या भी प्राप्त कर इन्द्राज करें। उन्होंने कहा कि महिला का प्रसव होते ही सूचनाओं का इन्द्राज प्रारम्भ किया जाकर प्रविष्टियों को सॉफ्टवेयर में सुरक्षित किया जाए ताकि भुगतान में विलंब ना हों। प्रसूता अथवा नवजात किसी को भी जटिलता के कारण उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफर किया जाता है तो जटिलताओं का उल्लेख सॉफ्टवेयर में करने के पश्चात भुगतान जहां प्रसव हुआ है उसी संस्थान द्वारा 48 घण्टे के ठहराव के पूर्व भी किया जा सकता है। लाभार्थी (प्रसूता) 48 घंटे पूर्व बिना बतायें अथवा चिकित्सकीय सलाह के विपरीत संस्थान से स्वेच्छा से चला जाता है एवं पुन: आकर प्रोत्साहन राशि की मांग की जाती तो भी भुगतान नहीं किया जायेगा।