
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधू डेनमार्क ओपन प्रीमियर सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई जिसने चीन की ही बिंगजियाओ को सीधे गेमों में हराया ।
छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 21 . 14, 21 . 19 से जीत दर्ज की ।
सिंधू और बिंगजियाओ के बीच यह चौथा मुकाबला था जिसमें से दो बार सिंधू हारी थी । उसे एकमात्र जीत अप्रैल में मलेशिया ओपन में मिली थी । इस जीत से सिंधू का बिंगजियाओ के खिलाफ रिकार्ड 2 . 3 का हो गया ।
अब उसका सामना जापान की सायाका सातो से होगा ।
( Source – पीटीआई-भाषा )