
दो बार विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग यिहान को हराकर महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और अब वह पदक से सिर्फ एक जीत दूर है ।
इस मैच से पहले सिंधू का यिहान के खिलाफ रिकार्ड 2 . 4 का था । उसने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 54 मिनट तक चले मुकाबले में 22 . 20, 21 . 19 से जीत दर्ज की ।
इस यादगार जीत से सिंधू ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई । लंदन में साइना ने यह कारनामा किया था ।
इस रोमांचक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने तेज रफ्तार रैलियां लगाई । शानदार स्ट्रोक्स भी लगाये गए और एक दूसरे पर हावी होने की पूरी कोशिश की गई । पहला गेम 29 मिनट तक चला जिसमें वांग ने 3 . 0 की बढत बना ली थी । सिंधू ने जल्दी ही स्कोर 5 . 5 से बराबर किया ।
( Source – पीटीआई-भाषा )