
देश में अवैध तौर पर रहने के आरोप में मसूरी टाउन पुलिस की स्थानीय खुफिया इकाई :एलआईयू: ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज बताया कि यूनुस कांजीवड़ा इलाके के वार्ड नंबर 14 में चोरी छिपे रह रहा था।
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसने राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र हासिल कर लिया और इलाके में जमीन भी खरीद ली और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बचत खाता भी खुलवा लिया।
एलआईयू स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक अल्का धर्मराज सिंह ने बताया कि आईपीसी की संबंधित धाराओं और विदेशी पंजीकरण कानून की धारा 14 के तहत यूनुस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
( Source – PTI )