तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इडापड्डी के पलानीस्वामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आए हुए हैं। ऐसी उम्मीद है कि वह कावेरी जल बंटवारे और राज्य को एनईईटी से छूट दिए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
इसके अलावा वह आज शाम होने वाली बैठक में चक्रवात ‘वरदा’ के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से धन भी मांग सकते हैं।
मुख्यमंत्री पद का प्रभार संभालने के बाद यह पलानीस्वामी की पहली दिल्ली यात्रा है।
तमिलनाडु के प्रधान सचिव गिरिजा विद्यानाथन ने भी यहां दो दिवसीय यात्रा पर आए पलानीस्वामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री कल रात को यहां आए थे।
( Source – PTI )