पुलिस ने कानून व्यवस्था के लिए समस्या खड़ी करने से संबंधित दो महीने पुराने एक मामले में मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक कैलाश प्रसाद ने आज रात पीटीआई-भाषा को बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के बाद सांसद को पटना के मंदिरी क्षेत्र स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
जनाधिकार पार्टी के सांसद को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया है, वह मामला इस साल जनवरी में गांधी मैदान पुलिस थाने में दर्ज किया गया था ।
आज दिन में पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच उस समय संघर्ष हुआ जब कार्यकता बिजली के दामों में प्रस्तावित बढ़ोतरी और बीएसएससी का पेपर लीक होने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे ।
( Source – PTI )