
जयपुर के नीदंडराव क्षेत्र में दो समुदायों के लोगों में हुए विवाद के बाद आज शांति है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल ढोल बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझााकर शांत किया।
उन्होंने बताया कि पथराव में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
( Source – PTI )