
‘सरबजीत’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी दो बायोपिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक ओमंग कुमार की आने वाली फिल्म एक साइको-थ्रिलर होगी।
‘सरबजीत’ की रिलीज का इंतजार कर रहे निर्देशक का कहना कि वह अपनी आने वाली फिल्म पर इसी साल काम करना शुरू करेंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है।
ओमंग ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ मेरी अगली फिल्म एक साइको-थ्रिलर होगी। मैंने उसकी कहानी पूरी कर ली है। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू की जाएगी। यह एक शानदार थ्रिलर है जो किसी भी अभिनेता का ड्रीम रोल होगा। हालांकि यह कोई महिला आधारित फिल्म नहीं है। ’’ ओमंग की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘मैरी कॉम’ को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।
ओमंग की आने वाली फिल्म ‘सरबजीत’ भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की कहानी है जो जासूसी के आरोप में पाकिस्तान जेल में बंद था और वहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस भी ली।
फिल्म में रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहन दलबीर कौर की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
‘सरबजीत’ 20 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
( Source – पीटीआई-भाषा )