
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि शुरू होने और मणिपुरी उत्सव मेरा चाओरेन होउबा के अवसर पर आज देशवासियों को बधाई दी।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने देवी शैलपुत्री की स्तुति के वीडियो का एक लिंक साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘नवरात्रि के पहले दिन हम मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं। यहां उन्हें समर्पित एक स्तुति है।’’ एक अन्य संदेश में मोदी ने कहा, ‘‘मेरा चाओरेन होउबा के अवसर पर मणिपुर के लोगों को मेरी ओर से शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि इस उत्सव से समाज में सौहार्द की भावना बढ़े।’’ यह पारंपरिक त्योहार राज्य में सभी समुदायों के बीच एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है।
( Source – PTI )