
तमिलनाडु में पुलिस ने जल्लीकट्टू के समर्थन में पिछले एक सप्ताह से विरोध प्रदर्शन का केन्द्र बने मरीना बीच समेत राज्यभर में विभिन्न प्रदर्शन स्थलों से सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को आज खदेड़ना शुर कर दिया। कुछ जगहों पर पथराव करने और लाठीचार्ज करने की भी रिपोर्टें हैं।
मरीना में आज तड़के पुलिस की कार्रवाई शुर हुई। मरीना बीच की ओर जाने वाली सड़कों की घेराबंदी कर दी गयी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने समुद्र के किनारे मानव श्रृंखला बना ली और वहां से हटने की पुलिस के आग्रह से इनकार करते हुये प्रदर्शनकारियों का एक समूह समुद्र में उतर गया।
कुछ अन्य प्रदर्शनकारी वहां धरने पर बैठ गये जबकि अन्य आसपास के इलाकों में एकत्रित हो गये, नारेबाजी करने लगे और पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर पथराव भी किया। पुलिस ने मरीना बीच के समीप त्रिप्लिकैन में फिर से इकट्ठा हुये और कथित रूप से पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
( Source – PTI )