एक स्थानीय अदालत ने साक्ष्य के अभाव में एक पुलिस अधिकारी के हत्या के आरोपी दो लोगों को बरी कर दिया है।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमबीर सिंह ने यहां पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह की हत्या मामले में साक्ष्य के अभाव में अमित और पंकज को बरी कर दिया।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, छह मार्च 2006 को जिले में मनसुरपुर के निकट दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतौली थाना के एसएचओ की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जब उसने आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया था।
बाद में एक आरोपी की मुठभेड़ में मौत हो गयी थी जबकि घटना के सिलसिले में अमित और पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया था।
( Source – PTI )