नई दिल्ली : उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की हत्या के मामले में मलेशिया की पुलिस इंडोनेशिया की दो महिलाओं की तलाश कर रही है, जिन्हें पुलिस गवाह के तौर पर पेश करना चाहती है। किम जोंग नाम की क्वालालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर फरवरी 2017 में हत्या कर दी गई थी। उन पर वीएक्स नर्व एजेंट से हमला किया गया था।सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने दो महिलाओं रेजा रिंडा सलमा (24) और डेजी मेरिसिनटा की पहचान की है।दोनों महिलाओं से हालांकि संपर्क नहीं हो पाया है, इसलिए पुलिस लोगों से उनके बारे में सूचना देने की अपील कर रही है।
जांच विभाग के प्रमुख फडजील अहमत ने सीएनएन को यह नहीं बताया कि क्या ये दोनों महिलाएं उन दो महिलाओं के संपर्क में थी, जिनके ऊपर नाम की हत्या का आरोप है। अधिकारी ने सिर्फ इतना बताया कि गवाह के तौर पर दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है।