कश्मीर के बारामूला जिले के वन्य इलाके में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आज एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी से जुड़ी सूचना मिलने के बाद बारामूला जिले के जालूरा इलाके में स्थित मारबल गांव में तड़के आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया था।
उन्होंने कहा कि आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे पास ही स्थित कुपवाड़ा जिले के सैन्य अस्पताल ले जाया गया।
बाद में घायल पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने कहा कि खबर आने तक यह अभियान चल रहा था।
( Source – PTI )