
बिहार में मुंगरे जिले के बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस के एक कांस्टेबल की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कुमार सौरभ का भागलपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण चल रहा था और वह श्रवण मेला के लिए सुल्तानगंज में तैनात था।
उन्होंने कहा कि कल रात किसी ने उसे कॉल कर रेलवे स्टेशन बुलाया, जहां रात करीब नौ बजे अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर में गोली मार दी।
उन्होंने कहा कि कांस्टेबल को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। जब उसे पटना ले जाया जा रहा था तो देर रात करीब दो बजे उसकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )