कोलकाता में प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के पुस्तकालय के सर्वर रूम में आज दोपहर में आग लग गई।
अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के पुस्तकालय के सर्वर रूप के अंदर आज दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लग गई। आग लगने का कारण एयर कंडिशनिंग मशीन में कुछ गड़बड़ी होना हो सकता है।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के काम में चार दमकल वाहनों को लगाया गया था। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों को यूनिवर्सिटी की इमारत से बाहर निकाला गया था।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
( Source – पीटीआई-भाषा )