
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के कल रात निधन के कारण आज कुरूक्षेत्र का अपना निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया। वह यहां पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2016 का उद्घाटन करने वाले थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन को देखते हुये राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2016 के उद्घाटन के वास्ते नहीं आने का निर्णय लिया।’’ राष्ट्रपति को ब्रह्म सरोवर में आयोजित समारोह और यहां कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में श्रीमदभागवत गीता ऑडिटोरियम में गीता पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करना था।
( Source – PTI )