
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर जिले के चौमू स्थित राजकीय माहेश्वरी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन शर्मा और लिपिक गिरधर गोपाल को दो हजार रपये की रिश्वत लेते आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के अनुसार प्रधानाध्यापक और लिपिक ने परिवादी से बीएड इंटरनशिप डिबेट में भाग नहीं लेने के बावजूद हाजिरी लगवाने के एवज में ढ़ाई हजार रपये की रिश्वत मांगी थी। ब्यूरो प्रधानाध्यापक और लिपिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
( Source – PTI )