मुजफ्फरनगर की एक जिला जेल में कैदियों द्वारा एक कैदी की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या करने और अन्य कैदियों के घायल होने के मामले में जेल के जेलर और एक जेल वार्डन को जेल में हिंसा को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
जेल अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन ने कल जिला जेल के जेलर सतीश त्रिपाठी और जेल वार्डन सुभाष कुमार को निलंबित कर दिया। सी पी त्रिपाठी को एक महीने के लिए जेलर नियुक्त किया गया है।
23 जून को जिला जेल में 34 वर्षीय चंद्रहास की अन्य कैदियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी और इस हिंसा में अन्य कैदी भी घायल हो गए थे।
पुलिस ने मामले के संबंध में चार कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )